SBI सैलरी अकाउंट क्या है?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का सेलरी एकाउंट वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के लिए विशेष एकाउंट है। इसे स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज (SGSP) के नाम से जाना है।
प्रमुख विशेषताएं-
1. यह सैलरी पैकेज अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है, जिसमें मासिक औसत बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है। ग्राहकों को सैलरी अकाउंट के साथ एटीएम-डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सर्विस भी दी जाती हैं।
2 एसबीआई में सैलरी अकाउंट खोलने के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, पते का प्रमाण, नौकरी का प्रमाण और नई सैलरी स्लिप होना जरूरी है। ज्वाइंट अकाउंट खोलने के लिए दोनों आवेदकों का पहचान पत्र और पते का प्रमाण होना जरूरी है।
3. कर्मचारी की सैलरी या पोस्ट के आधार पर सैलरी अकाउंट सिल्वर, गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम जैसे 4 वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध हैं। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, इन चारों अकाउंट वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं।
4. एसबीआई में मौजूदा सेविंग अकाउंट को भी सैलरी अकाउंट में बदला जा सकता है।
5. एसबीआई सैलरी अकाउंट में एटीएम-डेबिट कार्ड मुफ्त जारी किए जाते हैं और मेंटेनेंस फीस भी नहीं होती है। एटीएम-डेबिट कार्ड सैलरी अकाउंट के प्रकार पर निर्भर करता है।
6.सैलरी पैकेज अकाउंट के साथ एनपीएस और पीपीएफ सर्विस भी उपलब्ध हैं।
7. अगर लगातार 3 महीनों तक सैलरी अकाउंट में सैलरी नहीं आती है तो सैलरी पैकेज अकाउंट के तहत मिलने वाली खास सुविधाएं वापिस ले ली जाती हैं। ऐसे में सैलरी अकाउंट सामान्य सेविंग अकाउंट की तरह चलता है और उसी प्रकार से चार्ज लगते हैं।
8. नौकरी बदलने पर भी अकाउंट से सैलरी निकालना जारी रख सकते हैं। ऐसी स्थिति में बैंक अकाउंट की जानकारी के बारे में नए नियोक्ता को सूचित करना होगा। इसके लिए कर्मचारी को शाखा में जाकर नए नियोक्ता के बारे में जानकारी देनी होगी।
9. राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) - राज्य सरकार तथा केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित कॉर्पोरेशन/ बोर्ड आदि से स्थायी कर्मचारी जिसमें सहायता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों आदि के शिक्षक/ प्रोफेसर भी शामिल हैं, राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) के अंतर्गत वेतन खाते खुलवा सकते हैं।
विभिन्न प्रकार के पैकेज की पात्रता निवल मासिक आय के अनुसार है।
सिल्वरः` 10,000 रु. तथा `25,000/- रु. के बीच
गोल्डः `25,000 रु. तथा `50,000/- रु. के बीच
डायमंडः `50,000 रु. तथा `1,00,000/- रु. के बीच
प्लैटिनम `1,00,000/- रु. से अधिक
SGSP से कर्मचारियों को होने वाले फायदे-
- शून्य अधिशेष खाता तथा किसी भी बैंक के एटीएम पर निःशुल्क असीमित लेनदेन। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़ कर भी उपलब्ध।
- 20 लाख रु. तक का निःशुल्क वैयक्तिक दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।
- 30 लाख रु. तक का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर
- आकर्षक दरों पर वैयक्तिक ऋण, आवास ऋण, कार ऋण तथा शिक्षा ऋण प्राप्त करें तथा प्रक्रिया शुल्क में 50% छूट।
- लॉकर प्रभार में 25% तक की छूट।
- ई- एमओडी (बहु विकल्पी जमाएँ) सृजित करने के लिए ऑटो-स्वीप का लाभ उठाएँ तथा अधिक ब्याज प्राप्त करें।
- शुरू में (ऑन-बोर्डिंग के समय) ही डीमैट तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता खुलवाएँ।
- निःशुल्क ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक, एसएमएस अलर्ट जारी करना। निःशुल्क ऑनलाइन एनईएफटी/आरटीजीएस।
- दो माह के निवल वेतन के बराबर की राशि का ओवरड्राफ्ट (वर्तमान में केवल चयनित ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध)
- हमारे लॉयल्टी कार्यक्रम एसबीआई रिवार्ड्ज के जरिए विभिन्न लेनदेनों पर प्वाइंट पाएँ।
- डेबिट कार्ड तथा योनो बाई एसबीआई पर विभिन्न प्रकार के नियमित ऑफर।
3 Comments
बहुत ही यूनिक तथा
ReplyDeleteशानदार जानकरी।
Very interesting and valuable notice.
ReplyDeleteThanks
Delete