Prayas Ek Pahal Book

 


यदि आप शिक्षक,प्रशिक्षक अथवा विद्यालय प्रबंधक है तब आपको "प्रयास एक पहल" पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए।

इस पुस्तक में हिंदी भाषी राज्यो से चयनित 118 नवाचारी शिक्षकों के नवाचारों तथा अनुभवों को संकलित कर शिक्षा जगत के सामने रखने का प्रयास किया गया है । 

यह पुस्तक विद्यालयीन शिक्षको तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राध्यापकों एवं छात्राध्यापकों के लिए उपयोगी संसाधन हो सकती है।

प्रयास एक पहल पुस्तक पांच खण्डों में विभक्त हैं। 

इसका पहला खण्ड (अ) शिक्षण-अधिगम से सम्बंधित नवाचार जिसमे कुल 52 नवाचार सम्मिलत किये गए है। 

पुस्तक के दूसरे खण्ड (ब) विद्यालय प्रबन्धन से सम्बंधित नवाचार में कुल 17 नवाचार। 

पुस्तक के तीसरे खण्ड (स) समुदाय और पर्यावरण से सम्बंधित नवाचार में कुल 19 नवाचार

तथा पुस्तक के चौथे खण्ड (द)पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप से सम्बंधित नवाचार में  कुल 30 नवाचारों रखा गया है। 

जबकि पुस्तक का पांचवा व अंतिम खण्ड (ई) शिक्षण संसाधन एवं पुस्तक समीक्षा में शिक्षकों के लिए शिक्षण संसाधन एवं महत्वपूर्ण पुस्तकों को जानकारी दी गयी है।

इन पुस्तक को आप स्वयं भी पढ़े साथ ही अपने शिक्षक साथियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करे।

यह पुस्तक Amazon पर उपलब्ध है। इस इस लिंक से प्राप्त किया जा सकता है।

👇👇

प्रयास एक पहल

https://amzn.to/3FOTi8Z

Reactions

Post a Comment

0 Comments