Book Review by Jitendra Kumar Bansod



यह किताब वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर वर्तमान में फैल रहे अंधविश्वास, अल्प ज्ञान के कारण बच्चों और व  मानवसमाज पर विज्ञान की अभिरुचि, जिज्ञासा के आधार पर वैज्ञानिक ,रुचि वैज्ञानिक सोच अंधविश्वास को मात देना आदि  पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई श्रेष्ठ किताबों में से एक है इसका अध्ययन करने से निश्चित ही नयी सोच,नयी ऊर्जा का विकास निर्मित होगा।

जितेन्द्र कुमार बंसोड 
दमोह (मध्य प्रदेश )

Reactions

Post a Comment

0 Comments