Book Review by Ramakant Pandey


पुस्तक समीक्षा- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में शाजापुर जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में जीव विज्ञान विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक आदरणीय श्री ओम प्रकाश पाटीदार जिनको भारत सरकार शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार, मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान,मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद अर्थात एमपीसीएसटी भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय नवाचारी विज्ञान शिक्षक आदि ऐसे अनेक पुरस्कार जो प्राप्त कर चुके हैं ऐसे शिक्षक द्वारा लिखित पुस्तक "वैज्ञानिक दृष्टिकोण" एक ऐसी पुस्तक है जिसमें हर विद्यार्थी को अपने आसपास होने वाली ज्यादातर घटनाओं के पीछे छिपे रहस्य को जानने के लिए इस पुस्तक के माध्यम से रहस्य के पीछे छिपे विज्ञान के सिद्धांतों को समझने का मौका मिलेगा, विद्यार्थी में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी साथ ही समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों को मिटाने के लिए यह पुस्तक विज्ञान के क्षेत्र में नए आयाम को प्राप्त करेगी। आप इसी तरीके से विद्यार्थी हित और समाज के लिए ऐसी पुस्तकों का लेखन करते रहे, और सफल शिक्षक के साथ ही एक सफल लेखक भी बने। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
इस पुस्तक को Amazon से प्राप्त करने की लिंक
👇
यदि आप डाक से पुस्तक अपने घर बुलवाना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कर गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी कॉपी प्राप्त कर सकते है।
👇👇

रमाकांत पांडे
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं
स्टेट रिसोर्स पर्सन (विज्ञान)
जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश

Reactions

Post a Comment

2 Comments

  1. जी सर हमने भी मंगवा ली अमेजोंन से

    ReplyDelete
  2. 8120030149 पर काल अथवा मेसेज कीजिये

    ReplyDelete