Book Review by Raghvendra Parmar

श्री ओम प्रकाश पाटीदार जी (राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान व नवाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित आदर्श शिक्षक)  द्वारा लिखित पुस्तक, ऐसा क्यों होता है? वैज्ञानिक दृष्टिकोण को पढ़ने का सौभाग्य मुझे भी प्राप्त हुआ । मेरे बच्चों को यह किताब बहुत पसंद आई, उसे पढ़ने के बाद उनके दिमाग मैं कई तरह के प्रश्न उठने लगे, तब मुझे इस किताब की चमत्कारिक शक्ति का पता चला, यह किताब बच्चों के दिमाग में जिज्ञासा का बल्ब जलाने की अद्भुत शक्ति रखती है, इस किताब को पढ़ने के बाद प्रत्येक बच्चा हर घटना के पीछे छिपे वैज्ञानिक कारण को ढूंढने का प्रयास अवश्य करेगा।  मैं प्रभावी तरीके से यह किताब विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को पढ़ाने तथा विद्यालय के वाचनालय में इस किताब को रखने की सिफारिश करता हूं। पुन: सम्माननीय परम मित्र श्री पाटीदार जी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, बहुत-बहुत धन्यवाद।

राघवेंद्र सिंह परमार
शिक्षक 
शुजालपुर (म.प्र.)



Reactions

Post a Comment

0 Comments