Book Review by Kamal Kishore Nagar

विज्ञान विषय के मास्टर ट्रेनर (State Resource Person) शिक्षक साथी श्री ओमप्रकाश जी पाटीदार द्वारा लिखित पस्तक "वैज्ञानिक दृष्टिकोण? ऐसा क्यों होता है पड़ने का सुअवसर मिला। पुस्तक में बहुत अच्छे तरीके से दैनिक जीवन में होने वाली, सामान्य सी प्रतीत होने वाली या अत्यंत जटिल प्रतीत होने वाली घटनाओं को संबंधीत वैज्ञानिक अवधारणाओं द्वारा स्पष्ट किया गया और इस किताब को पढ कर विज्ञान की इन अवधारणाओं के आधार पर हम हमारे समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं रुढिवादी परंपराओं से पार पाने में हमारी मदद करेगी। साथ ही पुस्तक मे किसी भी बिन्दु की व्याख्या बहुत सहज सरल  ढंग से की गयी है जो समाज के समस्त वर्ग द्वारा आसानी से पढकर समझी जा सकती है।     

यह पुस्तक शिक्षक, विद्यार्थी, व आम जन मानस के लिए बहुत उपयोगी है,,खासकर विद्यालयो में साइंस लाइब्रेरी में तो यह पुस्तक होना ही चाहिए,,,

कमल किशोर नागरमा (ध्यमिक शिक्षक)
शा. हाइस्कूल धरोला, जिला आगर मालवा

Reactions

Post a Comment

0 Comments