ओम प्रकाश पाटीदार द्वारा लिखित पुस्तक वैज्ञानिक दृष्टिकोण छोटी छोटी घटनाओ के पीछे छिपे विज्ञान के रहस्यो को उजागर करने वाली यह पुस्तक ,निश्चित रूप से समाज मे फेले अन्धविश्वास एवं कुरीतियो को दूर करने का एक सफलतम प्रयास हे,जो जनमानस को एक नवींन सोच प्रदान करेगी,ओर वर्तमान समय मे यह वैज्ञानिक दृष्टिकोण अति आवश्यक भी हे-पुस्तक भेजने के लिये परममित्र श्री पाटीदारजी का सादर आभार एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
0 Comments