Book Review by Manoj Saxena


कोरोना लॉकडाउन के दौरान ओम प्रकाश  पाटीदार द्वारा लिखित पुस्तक ऐसा क्यों होता है? वैज्ञानिक दृष्टिकोण पढने का अवसर मिला. पुस्तक की सहज व् सरल भाषा शैली बच्चों तक लेखक के विचार पहुंचाने में बहुत सहायक होगी.

वर्तमान दौर में हर किसी के हाथ में मोबाइल फ़ोन है. इन्टरनेट की उपलब्धता के कारण से कोई भी व्यक्ति चाहे वह  ज्ञानी हो या अज्ञानी अपने विचार को बढे जन समूह तक भेज रहा है, इस कारण से स्वाभाविक है की वैज्ञानिक सोच से ज्यादा अवैज्ञानिक सोच और अफवाह अधिक संप्रेषित हो रही है. ऐसे में हमारी नयी पीढ़ी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व् तार्किकता का विकास करने में यह पुस्तक मील का पत्थर साबित होगी. 

मनोज सक्सेना 
प्रशासनिक अधिकारी
महर्षि शिक्षण संस्थान शाजापुर (म.प्र.)


Reactions

Post a Comment

0 Comments