शुभ संध्या दोस्तो।। हमारे शहर शाजापुर मध्यप्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ विज्ञान के व्याख्याता ओमप्रकाश पाटीदार महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा भी सम्मानित की रचित पुस्तक ऐसा क्यो होता है?वैज्ञानिक दृष्टिकोण को पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उक्त पुस्तक छात्र छात्राओं के लिए तो बहुउपयोगी है ही किंतु पालकों, शिक्षकों को भी मार्गदर्शित करेगी दैनिक जीवन मे उपयोगी बाते कार्य आदि को बहुत ही सरल-सहज शब्दों में जिज्ञासाओं को शांत किया गया है पुस्तक को पढ़ने में में स्वयं भी कई शब्दो, कार्यो में गलत था जो मेरी कमियां दूर हुई।
विशेषकर सदियों से चले आ रहे अंधविश्वास को भी उक्त पुस्तक से हम खत्म कर सकते है। मुझे विस्वास है आपके पास पुस्तक आती है तो आप अवश्य पढ़ें। साथ ही शिक्षक साथियों से अनुरोध करूँगा की आप अपने स्कूल के पुस्तकालय में उक्त पुस्तक भी शामिल करें जिससे बच्चो को सीखने एवम विज्ञान के प्रति रुचि एवम अंध विस्वास से उन्हें छुटकारा मिलेगा।
में पुस्तक के लेखक महोदय आदरणीय पाटीदार जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हु और उनके उज्ज्वल भविष्य की आकांक्षा करता हु।
0 Comments