Book Review by Devraj Soni


विज्ञान संचारक ओमप्रकाश  पाटीदार द्वारा लिखी गई पुस्तक "ऐसा क्यो होता है" वैज्ञानिक दृष्टिकोण को पढ़ने का सौभाग्य मिला,, पुस्तक को पढ़कर मन मे उठ रहे बहुत से प्रश्नो के उत्तर प्राप्त हो सके,,इन प्रश्नों के उत्तरों को हम अपने विद्यार्थियों, साथियों को भी रोचक जानकारियों को सही प्रकार से समझा सकते है,,ये पुस्तक बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है,,भविष्य में ऐसी और भी जानकारियां हमे इस पुस्तक के आने वाले भाग से प्राप्त होंगी,,सर का बहुत बहुत धन्यवाद ,,

देवराज सोनी
सेवदा (सीहोर)


इस पुस्तक को Amazon से प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करे।।

Reactions

Post a Comment

0 Comments