Book Review by Bhawana Sharma


वैज्ञानिक दृष्टिकोण पुस्तक में आकर्षक मुख पृष्ठ होने के साथ ही सारगर्भित, वैज्ञानिकता पूर्ण तथ्यों का सुनियोजित समागम है। छात्रोपयोगी एवं समाजोपयोगी होने के साथ ही अंधविश्वासों को दूर करने की दिशा में यह एक सराहनीय एवं सार्थक कदम है। भाषा सुबोध होने के कारण विज्ञान प्रेमियों के अलावा जनसामान्य को समझने में भी सुलभ है। लगभग 200 प्रश्नों के  रोचक एवं वैज्ञानिक समाधान लिए यह पुस्तक जागरूकता के अपने उद्देश्य को पूर्ण करती है। और इसके लिए आदरणीयश्री  ओम प्रकाश पाटीदार जी बहुत बधाई के पात्र हैं।

श्रीमती भावना शर्मा
शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय
सोनाखार,  छिंदवाड़ा

Reactions

Post a Comment

0 Comments