Book Review by Avinash Rathore


विद्यार्थी जीवन से लेकर अभी तक मेरे वरिष्ठ साथी श्री ओमप्रकाश पाटीदार द्वारा लिखित पुस्तक 'ऐसा क्यों होता है?' वैज्ञानिक दृष्टिकोण का थोड़ा अवलोकन करने का अवसर एक लंबी प्रतीक्षा के बाद आज मिल ही गया।

बड़े ही सरल एवं सुबोध ढंग से भाई ओपी जी ने छात्रों एवं सामान्यजनों के मन में उठने वाले अनेकानेक प्रश्नों के उत्तर इस पुस्तक के माध्यम से देते हुए न केवल कई अंधविश्वासों पर चोंट की है अपितु वैज्ञानिक दृष्टि विकसित करने में भी सफलता प्राप्त की है।वास्तव में उपयोगी और संग्रहणीय पुस्तक है।। आप यशस्वी हों मित्र!

अविनाश राठौर 
उज्जैन (म.प्र.)

Reactions

Post a Comment

0 Comments