विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता वर्ष (YASH)

भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली ने कोविड महामारी पर केंद्रित कार्यक्रम विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता वर्ष YASH (Year of Awareness on Science and Health) की शुरुआत की है।

मध्यप्रदेश में साइंस सेंटर (ग्वालियर) द्वारा मध्यप्रदेश के चयनित जिलों में इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो की धारणाओं का आकलन करना, सार्वजनिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना तथा जन संचार गतिविधियों के माध्यम से सभी स्तरों पर जागरूकता पैदा करना है।

इस कार्यक्रम के तहत सामुदायिक देखभाल के लिए लोगो के मध्य विज्ञान की सामान्य समझ को बढ़ाने और व्यक्तिगत स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग, और स्वास्थ्य सुरक्षा उपाय पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिससे लोगो में भय कम हो सके तथा वे स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन शैली को अपना सकें।

यह कार्यक्रम गलत धारणाओं , गलत विश्वासो, को स्पष्ट करने और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं द्वारा विधिवत प्रमाणिक ज्ञान के आधार पर प्रथाओं को पेश करने की क्षमता में सुधार लायेगा।

इस कार्यक्रम अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियों का संचालन किया जावेगा।

1. Know your body - By online/ offline posters, games & puzzles.

2. Awareness activities-

A. Awareness activities on contagious disease with special reference to Corona & COVID-19.

B. How to boost your immunity

C. Scientific explanation of Myths & Misbeliefs 

D. Activities for stress management

E. Lecture/ webinar on latest findings and information.

F. Awareness programme about Hand Wash, Sanitization and Physical distancing. 

G. How to sanitize every day goods

3. Survey activities-

(a) Nutritional survey (b) Hygiene survey 

4. Mini Research Project -

 a) Behavioral changes during Pandemic 

 b) Environmental changes 

5. Online / Offline competitions

 a) Science Song

 b) Science play competition by using different designer mask 

 c) Innovative Model competition

 d) Science Quiz competition 

 e) Scientoon competition

 f) Drawing competition

6. Conservation activities -

 a) Water Conservation - Due to Corona threat, people are washing their hands about 5-7 times a day 

and disinfecting their houses at least once in 2-3 days. Due to this average water consumption has 

increased nearly 1.5 times so water conservation is also an important part in this situation.

 b) Environment Conservation- Due to lockdown environmental conditions have improved and we 

should try to save it even further. 

 C) Conservation of our traditional knowledge


कार्यक्रम की सूचना पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक कीजिए

Reactions

Post a Comment

0 Comments