विज्ञान संचारक श्री ओम प्रकाश पाटीदार द्वारा लिखित वैज्ञानिक दृष्टिकोण पुस्तक पढ़ने का अवसर मिला इस बहुचर्चित पुस्तक के बारे में बहुत दिनों से सुन रखा था। लंबे समय से पुस्तक की प्रतीक्षा थी। किसी घटना के समय मन मे स्वाभाविक रूप से विचार आते रहते है कि ऐसा क्यो होता हैं? इस सभी प्रश्ननो के उत्तर इस पुस्तक में Single Window Solution के रूप में मिल गए यह पुस्तक वाकई उन सारे सवालों के जवाबों का पिटारा है जो जीवन भर बड़ों के मन में भी और बच्चों के मन में भी उठते रहते हैं। लेकिन इस प्रश्नों के सटीक व वैज्ञानिक स्पष्टीकरण के साथ सही उत्तर खोजना एक बहुत बड़ी चुनोती थी। लेकिन अब मुझे इन सभी प्रश्नों के उत्तर तो मिल ही गए साथ ही मेरा दृष्टिकोण ही बदल गया। अब मुझे अपने बच्चों व विद्यार्थियों के उन प्रश्नो के उत्तर देने की उत्सुकता है। मेरे विचार से यह पुस्तक अपने आप मे ऐसा क्यो होता है? का इनसाइक्लोपीडिया होने के साथ साथ हमारे दृष्टिकोण को बदलने का माध्यम भी है। इस पुस्तक को सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए।
0 Comments