श्री संतोष परमार
एक शिक्षक के रूप में बच्चे अक्सर मुझसे दैनिक जीवन से सम्बंधित सेकड़ो प्रश्न पूछते है। एक शिक्षक के रूप में उन प्रश्ननो के सटीक व विज्ञान सम्मत उत्तर देना सबसे बड़ी चुनोती होती है। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद मुझे उन सेकड़ो प्रश्ननो के सही, सटीक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिपूर्ण उत्तर ज्ञात हुए है। सभी को इस पुस्तक को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए।
0 Comments