Book Review by Mrs.Anamika Dubey

 

विज्ञान विषय के राज्य स्तरीय रिसोर्स पर्सन (SRG) ओम प्रकाश पाटीदार द्वारा लिखित वैज्ञानिक दृष्टिकोण पुस्तक वास्तव में अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने का उद्देश्य पूर्ण कार्य करती है। यह पुस्तक हमारे सामाजिक जनजीवन से उठने वाले कई सवाल "ऐसा क्यों होता है?" जैसे प्रश्नों के  मैं उत्तर बहुत ही सहज और सरल तरीके उपलब्ध करवाती है। यह पुस्तक हमारे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास अत्यंत उपयोगी है। यह पुस्तक बचपन से लेकर पचपन उम्र के  पाठकों, विद्यर्थियों तथा शिक्षको के लिए अत्यंत उपयोगी है। मेरी और से पुस्तक के लेखक व प्रकाशक को हार्दिक शुभकामनाएं और साधुवाद की उन्होंने इस ज्ञानरूपी खजाने को उपलब्ध करवाया।
श्रीमती अनामिका दुबे 
उज्जैन (म. प्र.)

Reactions

Post a Comment

0 Comments