Book Review by Mrs. Seema Agnihotri

 
श्रीमती सीमा अग्निहोत्री 
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार सर द्वारा लिखित पुस्तक वैज्ञानिक दृष्टिकोण पढ़ने पर आनंद आ गया। दैनिक जीवन मे विद्यार्थियों के मन मे उठने वाले प्रश्न'ऐसा क्यों होता है'के उत्तर इस पुस्तक में हैं।इस पुस्तक से निश्चित ही विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होगा।विज्ञान मंथन यात्रा के दौरान मैने साइंस सेंटर देहरादून से इसी प्रकार की पुस्तक ली थी,किन्तु उसकी हिंदी इतनी क्लिष्ट थी,कि वो अंग्रेजी का ट्रांसलेशन लग रही थी। ये पुस्तक की भाषा इतनी सरल है कि आसानी से समझ आ जाती है।एक शिक्षक के रूप में सर का प्रयास प्रशंसनीय है।
श्रीमती सीमा अग्निहोत्री 
शिक्षिका 
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम

Reactions

Post a Comment

0 Comments