Book Review by Mrs. Neeta Mehta

श्रीमती नीता मेहता शाजापुर 

दैनिक जीवन की घटनाओं के पीछे क्या विज्ञान है इस सम्बन्ध में बहु चर्चित पुस्तक  ऐसा क्यों होता हैं? वैज्ञानिक दृष्टिकोण मुझे पढ़ने का सुअवसर प्राप्त हुआ उसके कुछ ही टापिक मैने पढ़े पर जितने भी पढ़े उससे नया दृष्टिकोण विकसित हुआ! कुछ तो इतने बढ़िया तार्किकता से पूर्ण हैं कि मन करता है और समय मिले तो और पढू! एक टॉपिक ने तो मेरे बेटे के प्रश्नों की बाढ़ लादी वह कहता हैं कि जब डकार आती हैं तो हम समझते हैं कि पेट भर खाना खा चूकें हैं ,पर इस पुस्तक का जो तर्क हैं कि मूहं खोलने के कारण हवा पेट में भर गई हैं तो क्या मम्मी अब और खाना खा सकते हैं क्या??
मैं उसके प्रश्न को सुनकर बहुत हँसी की हा अब और खाना या कुछ भी और खाया तो जा सकता है ऐसे अनेक टॉपिक उसने रखे पर समय की व्यस्तता के कारण एक ही उदाहरण बता पायी हूँ! सर आपकी पुस्तक के सभी अंश बच्चों और हम बढ़ो की जिग्यासा को बहुत ही सटीक तरह से हल करने में सहायक ही नहीं अपितु बहुत ही रोचक तथ्य को समझने में सहायक सिद्ध हुई हैं! 
हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ 🙏🏻🙏🏻🎉

श्रीमती नीता मेहता 
प्राथमिक शिक्षक 
शासकीय प्राथमिक विद्यालय भरड, जिला शाजापुर 


 

Reactions

Post a Comment

0 Comments