Book Review by Mrs. Adwita Shrivastava

 

श्रीमती अद्विता श्रीवास्तव उज्जैन 

हम समाचार पत्र में पढ़ते हैं कि किसी ने अपनी पत्नी को चुड़ैल कह कर जला दिया या गहनों को साफ करने के नाम पर कोई घर की महिलाओं को ठग कर ले गया। ऐसी घटनाएं कहीं ना कहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अभाव में होती हैं। बच्चे विज्ञान पढ़ते जरूर हैं किंतु उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का अभाव होता है । जिसके कारण या तो अंधविश्वास में फंस जाते हैं या फिर चमत्कारों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं । श्री ओम प्रकाश पाटीदार जी द्वारा प्रस्तुत पुस्तक "ऐसा क्यों होता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण" छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने में सहायक होगी इस पुस्तक में छोटी-छोटी घटनाओं का वैज्ञानिक कारण स्पष्ट किया गया है इनसे न केवल घटनाओं का कारण स्पष्ट हो रहा है बल्कि बच्चों में हर घटना के पीछे कारण ढूंढने की प्रवृत्ति भी विकसित होगी। यह पुस्तक बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने में यह पुस्तक निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगी।  

श्रीमती अद्विता श्रीवास्तव


Reactions

Post a Comment

0 Comments