Book Review by Mr. G.L.Dhangar

 

श्री घीसालाल धनगर 
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक 
हमारे शिक्षक साथी श्री ओम प्रकाश जी पाटीदार, (उच्च माध्यमिक शिक्षक) शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर द्वारा लिखित पुस्तक "ऐसा क्यो होता है?वैज्ञानिक दृष्टिकोण" आज प्राप्त हुई। पुस्तक का कवर, शीर्षक बहुत ही आकर्षक तथा इसकी विषयवस्तु बहुत रौचक व विज्ञान सम्मत है। अभी इस पुस्तक के कुछ ही अंश पढ़ सका लेकिन जो पढ़ा उसने मेरा दृष्टिकोण ही बदल दिया। यह पुस्तक समाज के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में बहुत ही उपयोगी साबित होगी। सम्मानीय पाटीदार जी को इस अभूतपूर्व पुस्तक लेखन पर बहुत-बहुत बधाइयाँ व हार्दिक शुभकामनाएं।

घीसालाल धनगर(अध्यापक)
ग्राम पोस्ट सरवानिया महाराज
देवनारायण मंदिर के पास
तहसील जावद
जिला नीमच
मध्य प्रदेश
पिन 458220



Reactions

Post a Comment

0 Comments