Dr.Pradeep Solanki
"ऐसा क्यों होता है? वैज्ञानिक दृष्टिकोण" नाम के अनुरूप जब सामग्री हो तो किताब की उपयोगिता बेहद बढ़ जाती है। ओम प्रकाश पाटीदार जी द्वारा इस किताब का लेखन बिल्कुल ही आमजन की भाषा में लिखा है। क्योंकि इस किताब लेखन का उद्देश्य उस आम आदमी को लक्ष्य करके लिखा गया है जो आये दिन किसी न किसी पाखंड और धार्मिक अंधविश्वासों में जकड़े रह कर ठगी का शिकार होते हैं। हालांकि इसके अलावा भी विद्यार्थियों की उन तमाम आशंकाओं को भी विज्ञान विषय के लेखन के माध्यम से दूर करने की कोशिश की गई हैं, जिनसे हम रोज ही दो चार होते हैं। कुल मिलाकर किताब शानदार है, हर वर्ग के पाठक की जिज्ञासाओं को दूर करती है।
0 Comments