आज ओम प्रकाश पाटीदार जी द्वारा लिखित बहुचर्चित पुस्तक वैज्ञानिक दृष्टिकोण ऐसा क्यो होता है? पढ़ने का अवसर मिला। बहुत दिनों बाद एक ऐसी पुस्तक मिली है जिसे पढ़कर पूरे पैसे वसूल हो गए। मन मे पल रहे सेकड़ो भ्रम दूर हो गए। इस पुस्तक में हर प्रश्न का बहुत ही सटीक व वैज्ञनिक स्पस्टीकरण के साथ उत्तर दिया गया है।
पहले मुझे लगा कि यह विज्ञान की कोई पुस्तक होगी, लेकिन यह हम सभी चाहे वह किसान हो या विद्यार्थी यह कोई शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी सभी के लिए बहुत उपयोगी है। मेरी सलाह है कि आप इस पुस्तक को एक बार अवश्य पढ़े।
दिनेश कुमार गढ़िया व्यवसायी खरदोंन कलां
This book is available on Amazonhttps://www.amazon.in/dp/B08YYXSTSZ?ref=myi_title_dp
0 Comments