Book Review by Ashok Damkich

ऐसा क्यों होता है? वैज्ञानिक दृष्टिकोण नाम की पुस्तक जो कि विज्ञान संचारक श्री ओम प्रकाश जी पाटीदार द्वारा लिखी गई है, को पढ़ने का अवसर मिला इस पुस्तक में दी गई विषय वस्तु हमारे समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं रूढ़िवादिता को बहुत हद तक दूर करने में सफल होगी क्योंकि ऐसी रूढ़िवादिता एवं अंधविश्वास की वजह से ही हमारा भारत विज्ञान की दुनिया में विश्व गुरु नहीं बन पाया है। यह पुस्तक निश्चित रूप से हमारे समाज में रूढ़िवादिता एवं अंधविश्वास को दूर करके हमारे बच्चों एवं समाज को वैज्ञानिक दृष्टिकोण देकर उन्नति की ओर अग्रसर करेगी।

अशोक कुमार दामकीच
अणु नगर, बरनवार, 
जिला-धार


Reactions

Post a Comment

0 Comments