Book Review by Ashish Joshi

 

वैज्ञानिक दृष्टिकोण एक बेहतरीन पुस्तक,जिसे आप अपने घर की अनिवार्य आवश्यकता मानकर सहेज सकते हो। बढ़ते बच्चो के प्रश्नों का सामना आज नही तो कल आपको करना ही है,उन सभी का समाधान है ये पुस्तक,जीवन मे रोज जिन तथ्यों का सामना करना पड़ता है उन्हें बहुत ही सहज व सरल बोलचाल की भाषा मे पुस्तक के लेखक ओम प्रकाश पाटीदार ने व्याख्या प्रस्तुत की है,मेरी बेटी के लिए तो मैने आज ही रिज़र्व की है ताकि उसके कल के प्रश्नों का जवाब मिल सके।

आशीष जोशी
साहित्यकार एवं शिक्षक (गणित)
शास उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर (म. प्र.)


Reactions

Post a Comment

0 Comments